तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
आज ANTF कुल्लू की टीम ने भांग की अवैध खेती को नष्ट करने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए , पटवार सर्कल बालीचौकी के बूंग पंचायत के खोड़ाथाच नामक जगह में पुनः लगभग एक बीघा निजी भूमी पर उगाई गई अवैध भांग की खेती के लगभग 67,900 भांग के पौधों को नष्ट किया गया तथा इस संदर्भ में आरोपी नूप सिंह इत्यादि के विरुद्ध पुलिस थाना औट में एक अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ।

इस अभियान में NCB मंडी की टीम भी साथ रही।
इस वर्ष अभी तक ANTF कुल्लू इकाई ने अलग अलग स्थानों पर करीब 30 बीघा निजी व सरकारी भूमि पर अवैध रूप से की गई भांग की खेती के लगभग 26 लाख पौधे नष्ट किए जा चुके हैं

तथा इस संदर्भ में आरोपियों के खिलाफ अभी तक कुल 5 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।
अवैध भांग की खेती को नष्ट करने तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का यह अभियान आगे भी अभी ज़ारी रहेगा।