आनी:- राजकीय महाविद्यालय आनी स्थित हरिपुर में डिजिटल एजुकेशन : फ्यूचर ऑफ टीचिंग लर्निंग” विषय पर सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला शुरू हो गई है। यह कार्यशाला राजकीय महाविद्यालय आनी व प्रतिभा स्पंदन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कुंवर दिनेश सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कार्यशाला की महाविद्यालय आयोजन समिति व प्रतिभा स्पंदन सोसाइटी को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।

कार्यशाला आयोजन समिति के समन्वयक डॉ. संगीता नेगी ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिदिन दो तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग रिसोर्स पर्सन शिक्षकों, शोधार्थियों व छात्रों को डिजिटल शिक्षा पर प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। कार्यशाला के पहले दिन डॉ. सुनील मनकोटिया ने “फंडामेंटल ऑफ डिजिटल एजुकेश” विषय पर अपना व्याख्यान दिया। डॉ. संगीता नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 सितंबर तक आयोजित होने बाली सात दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला में देश भर के सौ से अधिक शिक्षाविद, शोधार्थी एवं विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।