तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
आश बाल विकास केन्द्र द्वारा दिव्यांगता पहचान कार्यशाला का आयोजन किया गया। दीपक शर्मा पर्यवेक्षक वृत सेवबाग ने विस्तृत जानकारी देने के लिए संस्था का धन्यवाद जताया और मिलकर इस क्षेत्र में सामूहिक कार्य करने का आश्वासन भी दिया। बता दें कि आंगनवाड़ी केंद्र सेउबाग में पोषण माह मनाया गया जिसमे साम्फिया फाउंडेशन की टीम ने भी शिरकत की। बीजू हिमदल, कार्यक्रम प्रबंधक,साम्फिया फाउंडेशन नें सभी को साम्फ़िया फाउंडेशन द्वारा चलायी जा रही सभी गतिविधीयों पर प्रकाश डाला और साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि साम्फ़िया फाउंडेशन दिव्यांगता के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चला है

जिसके तहत ज़िला के सभी शिक्षण संस्थानों,सार्वजनिक कार्यक्रमों,एवं त्योहारों आदि में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने प्रस्तावित हैं । उन्होंने बताया कि संस्था में विभिन्न तरह थेरेपी सेवाओं जैसे फिजियोथेरेपी,ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी एवं स्पेशल एजुकेशन आदि थेरैपी सेवाऐं प्रदान की जाती है।

वहीं सांफिआ फाउंडेशन के स्पीच थेरेपिस्ट मानव चौधरी ने बच्चों में होने वाले स्पीच तथा सुनने से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी दी। कार्यशला के दौरान श्रीमती शीला पठानिया प्रधान ग्राम पंचायत काइस, श्रीमती ज्योती राठी सी.एच.ओ काइस, श्रीमती राखी महाजन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि शामिल रहे।