तूफ़ान मेल न्यूज ,कुल्लू ।
सूत्रधार कला संगम के सभागार कुल्लू में हरितालिका तीज 2024 का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

यह आयोजन प्रवासी साझा मंच हिमाचल राज्य समिति एवं सहयोगी संस्था सूत्रधार कला संगम द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी विजय सेन मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे।

जबकि प्रवासी साझा मंच के अध्यक्ष सीपी शर्मा व सूत्रधार के अध्यक्ष दिनेश सेन सहित तमाम सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भारत व नेपाल की संस्कृति झलक उठी।

इस आयोजन में जहां भारत-नेपाल के कलाकारों ने खूब रंग जमाया वहीं। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया जिनका तीज उत्सव समारोह के कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा है।

खास बात यह रही कि इस अवसर पर भारत के लोगों को नेपाली परंपरा टोपी व खादग व नेपाली विभूतियों को कुल्वी परंपरा टोपी व मफलर से सम्मानित किया गया।

प्रेस क्लब सहित विभिन्न विभूतियां सम्मानित इस अवसर पर प्रवासी साझा मंच द्वारा प्रेस क्लब कुल्लू सहित विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रसून एग्रो से प्रसून शर्मा,आशापुरी,यादवेंद्र कंवर,विष्णु प्रशाद शर्मा,शांता कुमार,मोक्षा रिवर,नवीत शर्मा,नागचला वर्तन स्टोर,होटल मालावार,राजेंद्र सूद,हीरा लाल शर्मा,ओम प्रकाश मनाली,अमर चंद,अजय वर्मा,किशन ठाकुर,अनु लामा,लक्ष्मी लामा,राम प्रशाद,कर्ण ग्रोवर,चंद्र बहादुर,शक्ति सिंह,तेजस्वी भारती,नीरज शर्मा,कमल थापा,चंद्र भानू सहित 90 विभूतियों को सम्मानित किया।