सीनियर सेकेंडरी स्कूल केलांग के परीक्षा केंद्र में 10 बजे से होगा प्रवेश- उपायुक्त राहुल कुमार
बस सुविधा की जानकारी के लिए 01900-202967 पर करें संपर्क
तुफान मेल न्यूज,केलांग ज़िला लाहौल स्पीति में हिमाचल प्रदेश संबद्ध सेवाओं की परीक्षा 8 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला केलांग में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की तैयारी के लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि केलांग मुख्यालय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एलाइड सर्विसेज के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है ।

परीक्षा केंद्र में 82 के करीब उम्मीदवार परीक्षा देंगे परीक्षा की समय सारणी सुबह 11:00 से 2:00 बजे तक रहे गी। उम्मीदवारों को प्रातः 10:00 बजे से परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की विशेष व्यवस्था की गई है। तांदी पुल से केलांग तक सुबह 8 :45 पर अभ्यर्थियों के लिए एडिशनल बस चलाई जाएगी।बस सुविधा की जानकारी के लिए 01900-202967 पर करें संपर्क।

उन्होंने यह भी बताया कि सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों को सड़क मार्ग को किसी भी सूरत में बहाल रखने के लिए निर्देशित किया गया है। पुलिस विभाग को केलांग मुख्यालय में परीक्षा केंद्र मार्ग पर सुव्यवस्थित तरीके से वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित बनाने को निर्देश जारी किए गए हैं।