तुफान मेल न्यूज,मनाली
संत निरमंड मिशन के द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से वहन कमला देवी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए संत निरंकारी सत्संग भवन मनाली में एक विशेष संगत का आयोजन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया l

जिसमें जिला में संगत की लगभग 9 शाखाओं से आए हुए संत महात्माओं ने इस सत्संग कार्यक्रम में जाकर सुदिक्षा जी महराज का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं अपने भाव भी रखें जिसमें मुख्य रूप से बंजार ,कुल्लू ,भुंतर , वराण, बेंची , कटराई, मनाली व केलांग शाखा के लोगों ने भी इस सत्संग में भाग लिया इस सत्संग कार्यक्रम में संतों ने सतगुरु का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्य रूप से स्टेज पर संयोजक जालफू राम ने बताया कि महात्मा जी की संत निरंकारी मिशन के विचारधारा के महत्व को बताया गया । उन्होंने कहा कि हम इस धरती पर क्यों आए हैं हमारा उद्देश्य क्या है अवतार वाणी हवाला देते हुए कहा कि इंसानी जन्म में आने का उद्देश्य ईश्वर की प्रति जो कि निरंकारी मिशन में ब्रह्मज्ञान के द्वारा दिखाया जाता है और भगवत गीता का हवाला देते हुए संयोजक जालफू ने बताया कि आत्मा अमर है और यह कभी नहीं मरती है यह शरीर नाशवान है हमें अपना जीवन सत्संग सेवा करते हुए विताना चाहिए

क्योंकि शरीर नाशवान है अगर हम यह कर्म करते हैं तो हम ब्रमांण्ड में मिल जाएंगे इन्होंने यह भी बताया कि हमें सतगुरु के चरणों में जाकर अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करना है। इस संगत में बाहर से आए हुए सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सत्संग के समापनआ अवसर पर सत्संग सेवा मनाली की मुखी व ज्ञान परचारक महात्मा मधुवाला ने संगत में आए सभी महात्माओं का धन्यवाद किया।