तुफान मेल न्यूज,आनी:- छोटी काशी निरमंड स्थित पीएम श्री राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड में गुरुवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया ।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप स्नेही भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न क्रिया कलापों पर चर्चा की गई ।

कार्यक्रम में बच्चों की गुणात्मक शिक्षा के संदर्भ में विभिन्न मसलों पर मंथन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में प्रधानाचार्य जनजीवन पाल शर्मा ने अभिभावकों को विद्यालय गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर अध्यापकों और अभिभावकों ने भी शिक्षा की बेहतरी के लिए शपथ ली। उसके पश्चात स्कूली बच्चों ने अपने गुरुजनों को उपहार भेंटकर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई दी और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक व अभिभावक मौजूद रहे।