तुफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
कुल्लू में एक्सकैवटर यूनियन के कार्यालय का शुभारंभ हुआ। यह जानकारी प्रधान तेजेंद्र कपूर ने यहां एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि यूनियन के बनने से सभी सदस्यों को आने बाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग काम करके पैसे नहीं देते हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। जबकि बाहरी लोग यहां अपनी मशीनें नहीं लगा पायेगें। यदि जरूरत पड़ी तो यूनियन की अनुमति के बाद उन्हें काम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जेसीबी का दाम 1200 रुपए घण्टा किया गया है जबकि ब्रेकर के साथ 2200 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जीएसटी अलग से अदा करना होगा। उन्होंने कहा कि पोकलेन का दाम का प्रतिमाह का दाम प्रतिमाह 1 लाख 90 हजार और ब्रेकर के साथ 2 लाख 80 हजार दाम रहेगा। एलएनटी 1 लाख 90 प्रति माह और ब्रेकर के साथ 2 लाख 80 हजार रहेगा। जबकि प्रति घण्टा 3500 रहेगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने बाली मशीनों को यूनियन के आधार व मापदंड के आधार पर काम करना होगा।