तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। “हवाई एक मनोस्थिति नहीं है, बल्कि अनुग्रह की स्थिति है।” यह कहना है कैप्टेन प्रशांत शर्मा का! ज़िला कुल्लू गाँव पूईद से संबंध रखने वाले कैप्ट प्रशांत शर्मा ने आज अपने परिवार को प्राइवेट falcon 2000 business jet जो में सफ़र उदयपुर, राजस्थान से दिल्ली तक उड़ान भरी! ख़ास बात यह रही कि वह इस फ्लाइट के मुख्य विमान परिचालक ( pilot) रहे! उन्होंने अपने माता, पिता का आशीर्वाद लिया और सभी ग्राम साथी, दोस्तों का धन्यवाद किया! कुल्लू से वह पहले falcon 2000 business जेट को उड़ाने वाले व्यक्ति है जो लगभग 47000 feet तक उड़ान भर सकता है!
प्रशांत शर्मा बने प्रदेश के पहले ऐसे पायलट जिन्होंने चलाया falcon 2000 जेट
