Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
उत्सव कुल्लू 2024 के आयोजन को लेकर देव समाज कुल्लू के साथ चार प्रमुख मुद्दों को लेकर उपायुक्त कुल्लू द्वारा भेजे गए पत्र पर जिला कारदार संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में मदवार विस्तार पूर्वक चर्चा के उपरांत जिला के सभी उप मंडल
स्तर पर होने वाली बैठकों का शेड्यूल तैयार किया गया ताकि खंड स्तर पर सभी कारदार उपायुक्त कुल्लू द्वारा दशहरा उत्सव समिति 2024 के आयोजन को लेकर जिला कारदार संघ कुल्लू को भेजे गए पत्र की अनुपालना की जा सके
इस क्रम में समूचे जिला कुल्लू के सभी उपमंडलों में 31 अगस्त से 6 सितंबर 2024 सितंबर 2024 तक कारदार संघ के सभी 13 खंडो में पंजीकृत देवी देवताओ के कारदारो खंड पदाधिकारियो के साथ 6 बैठके की जाएगी इन वैठको में जिला कारदार संघ कुल्लू की जिला कार्यकारिणी से नियुक्त पदाधिकारियो की विशेष उपस्थिति में खंड प्रधानों की अगुवाई में 6 बैठके आयोजित करने का निर्णय लिया गया जिला कारदार संघ कुल्लू के अध्यक्ष दोत राम ठाकुर ने बताया कि इन बैठकों में उपायुक्त कुल्लू के निर्देशानुसार जिला के सभी उपमंडल अधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में देवी देवताओ के कारदारो सहित खंड कार्यकारिणी के साथ बैठके आयोजित करेंगे
देवी देवता कारदार संघ जिला कुल्लू के महासचिव टीसी महंत ने जानकारी देते हुए बताएं कि इस क्रम में खंड कुल्लू काईस, मनीकरण, गडसा, के कारदारो की संयुक्त बैठक 31 अगस्त 2024 को देव सदन कुल्लू में होगी
जिसमें जिला कार्यकारिणी से नियुक्त जिला अध्यक्ष दोत राम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
2 अक्टूबर 2024 को खंड मनाली, नगर ,कटराई, के कारदारो की वैठक एसडीएम कार्यालय मनाली में आयोजित की जाएगी इस बैठक में भी जिला अध्यक्ष दोत राम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
2 सितंबर 2024 को सेंज खंड के कारदारो की बैठक तहसील मुख्यालय सेंज में होगी इस बैठक में जिला कारदार संघ के मुख्य सलाहकार जगन्नाथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
3 सितंबर 2024 को निरमड खंड के कारदारो की वैठक निरमड में होगी जिसमें जिला कारदार संघ के उपाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
वही 5 सितंबर 2024 को खंड वंजार,तीर्थन और मंगलौर के कारदारो की संयुक्त बैठक खंड विकास अधिकारी बंजार के कार्यालय में होगी
जिसमें देवी देवता कारदार संघ जिला कुल्लू के महासचिव टी सी महंत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
जबकि खंड आनी के कारदारो की बैठक एसडीएम कार्यालय आनी के सभागार में होगी जिसमें जिला कारदार संघ कुल्लू के उपाध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर को विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
जिला कार्यकारिणी से नियुक्त उपरोक्त सभी पदाधिकारी बैठकों की विस्तृत रिपोर्ट जिला कारदार संघ कुल्लू को 10 से 15 सितंबर 2024 तक भेजेंगे उस रिपोर्ट को जिला कारदार संघ जिलाधीश कुल्लू एवं दशहरा उत्सव समिति की उपाध्यक्षा को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जाएगा आज की बैठक देव सदन कुल्लू में जिला अध्यक्ष दोतराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में भगवान रघुनाथ जी के मुख्य छड़ी वरदार महेश्वर सिंह मुख्य सलाहकार जगन्नाथ सचिव केहर सिंह खंड प्रधान हंसराज शर्मा जोगेंद्र आचार्य सत्यदेव नेगी डोल सिंह राजकुमार महंत जीवन शर्मा संगत राम रघुनाथ के कार्यादार दानविंदर सिंह गोपी चौहान नारायण चौहान भागे राम राणा सहित विभिन्न खंड प्रधानों जिला प्रतिनिधियों नें भाग लिया