तूफान मेल न्यूज,मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बीती शाम को एक कार गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पंचायत के उप प्रधान सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सूचना के अनुसार, मंडी पधर की कुन्नू-कुफरी सड़क पर बीती शाम को एक कार करीब 300 फीट गहरी खाई में लुढ़क गई। इसमें 70 वर्षीय महिला सुकी देवी ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया।

मृतक महिला के पति हेम सिंह और भड़वाहण पंचायत के बटाहर गांव की 22 वर्षीय सुष्मिता का जोनल अस्पताल मंडी में उपचार चल रहा है। वहीं कार चालक एवं भड़वाहण पंचायत के उप प्रधान दर्शन कटारिया सिविल अस्पताल पधर में उपचाराधीन हैं।
यह हादसा मंगलवार शाम 6 बजे कुफरी से 200 मीटर पहले चौरा के पास हुआ। कार में सवार सभी लोग पधर से कुफरी अपने घर जा रहे थे