तुफान मेल न्यूज,केलांग
देखें वीडियो,,,,
जिला लाहुल स्पीति के यांगला गाँव मे पानी की सप्लाई बहाल कर दी गई है । चार दिन की कड़ी मेहनत के बाद चौथे दिन विभाग व स्थानीय लोगों ने सोर्स ढुंढने में सफलता हासिल की । एसडीओ जल शक्ति विभाग संजू बौध ने बताया कि पानी की सप्लाई सुचारू कर दी गई है

जिसमें विभाग की तरफ से 400 मीटर नई पाईपें उपलब्ध करवाई गईं वहीं 300 मीटर पुरानी पाईपें जोड़कर पानी की सप्लाई सुचारू की गई ।एसडीओ जल शक्ति विभाग संजू बोध की अगुआई में हुए पुरे काम की क्षेत्र में प्रंशसा हो रही है वे इस कार्य के दौरान ग्रामीणों व मजदूरों के बीच रहे ।

गोंधला पंचायत प्रधान सुरज लाल ने बताया कि इस कार्य के दौरान विभाग की तरफ से 18 मजदूर व यांगला गांव के दर्जनों ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई व रिकार्ड समय में भ्रेंड नाला में 35 से 40 फिट ग्लेशियर काटकर पानी की सप्लाई सुचारू हो पाई है । गौधला पंचायत प्रधान सुरज लाल यांगला गांव के ग्रामीण प्रदीप मालपा . प्रेम लाल . ईन्द्र पाल देवी चन्द . श्याम चन्द . सहित अन्य ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग तथा लाहौल स्पिति की विधायक अनुराधा राणा का आभार जताया है । सिंचाई के लिए पानी की सप्लाई सुचारू होने से यांगला गांव के 41 घरों के सैंकड़ो ग्रामीणों को सिंचाई का फायदा होगा ।