दिल्ली के लालकिला में सम्मानित होने के बाद निथर में चंदा देवी और उनके पति का जोरदार स्वागत

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, आनी

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के निरमण्ड ब्लॉक की वित्तिय साक्षरता सामुदायिक संसाधन व्यक्ति (एफएलआरसीपी) चंदा देवी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली के लालकिला में सम्मानित किया गया।
उन्हें और उनके पति चंद्रपॉल को भारत सरकार के नीति आयोग की ओर से विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।
निरमण्ड ब्लॉक की एफएलआरसीपी चंदा देवी यह सम्मान पाने वाले जिला कुल्लू के एकमात्र ब्लॉक की एकमात्र व्यक्ति हैं।


सम्मान पाने के बाद निथर अपने पैतृक क्षेत्र में लौटने पर देहरा पंचायत प्रधान सरोज बाला,उपप्रधान यशपाल कटोच और बीएमडी स्पोर्ट्स क्लब निथर की पूरी टीम ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर देहरा पंचायत की प्रधान सरोज बाला ने उपस्थित लोगों को बताया कि पूरे भारत से 500 डिवेलपमेंट ब्लॉक चुने गए थे और हिमाचल प्रदेश से केवल 5 ही।
उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि प्रदेश भर के 5 ब्लॉकों में से चंदा देवी की बदौलत निरमण्ड ब्लॉक को यह सम्मान पाने का अवसर मिला।
वहीं चंदा देवी, उनके पति चंद्रपॉल ने भारत सरकार के अलावा जिला कुल्लू की उपायुक्त तोरूल एस रवीश, जिला कुल्लू प्रशासन और एआरओ कुल्लू दिनेश शर्मा का इस मौके को प्रदान करने के लिए आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!