तुफान मेल न्यूज, बन्जार
राज्य कर एवम आबकारी विभाग जिला कुल्लू द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू किए गए करदाता संवाद अभियान के तहत बंजार उपमंडल के नगर पंचायत बंजार मिनी सचिवालय के सभागार में बंजार ,सैंज के व्यापारी वर्ग, चार्टर्ड टैक्स कंसल्टेंट, प्रैक्टिसनर व करदाताओं के साथ संवाद स्थापित किया गया।इस कार्यक्रम में जीएसटी के तहत पंजीकरण, रिटर्न, इवे बिल, ई इनवॉइसिंग व अन्य पहलुओं पर जानकारी दी गई। साथ ही वैट व अन्य कर अधिनियमों के बारे में अवगत करवाया गया।इस कार्यक्रम में उपायुक्त राज्य कर एवम आबकारी जिला कुल्लू नरेंद्र सेन ने व्यापारी वर्ग के द्वारा बताई गई समस्याओं को भी सुना व उनका निवारण किया गया। इसके साथ ही उनसे कर प्रणाली में सुधार हेतु व अन्य सुझाव भी लिए गए।कार्यक्रम में विभाग की ओर से नरेंद्र सेन के अलावा सहायक आयुक्त विजय धीमान, दिनेश सेसन , राज्य कर एवम आवकारी अधिकारी बंजार सर्कल विनय कुमार ,राज्य कर एवम आबकारी अधिकारी राकेश सुरेश कुमार व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।जबकि व्यापारी वर्ग की ओर से व्यापार मंडल के उपप्रधान प्रकाश वशिष्ठ , सचिव हरिकृष्ण कौल ,चंदन वर्मा अनुराग सांभर, हेम राज शर्मा ,राम कुमार ,परमेश शर्मा ,श्रवण शर्मा, रमेश , चंद्र शर्मा ,संजय, चिरंजी गुप्ता ,तरसेम गुप्ता ,अदिति करिर,चमन,चरणजीत सिंह ,प्रताप सिंह ,हेम राज ,आदित्य गुप्ता ,विकास वशिष्ठ,कपिल शर्मा , विकास वशिष्ठ ,गोपाल नवीन शर्मा लक्ष्मण राणा विनायक शर्मा ,प्रज्वल , साहिल , वरुण वर्मा अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।