तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। 1857 स्वतंत्रता संग्राम मे तत्कालीन पहाड़ी रियासत के कुल्लू रियासत से कँवर युवराज प्रताप सिंह का शहीदी दिवस नेचर पार्क मे धूमधाम से कुल्लू जिला ब्राह्मण जनकल्याण सभा ने धूमधाम से मनाया l समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन गौतम ने की l

अपने अध्यक्षीय भाषण मे मनमोहन गौतम ने कहा की अंग्रेजी हकूमत के विरुद्ध 1857 के स्वतंत्रता मे कुल्लू रियासत के युवराज प्रताप सिंह ने अंग्रेजी फौज को नको चने चवा दिए थे l उनकी बहादुरी के भये से अंग्रेजी हकूमत ने धोखे से राज कुंवर के साथियों को पकड़ कर कारागार मे डाल l दिया तथा आनन फ़ानन मे कानूनी कार्यवाही करके 3 अगस्त 1857 को धर्मसाला पुलिस ग्राउंड मे सरेआम फांसी दी थी लयह इतिहास लुप्त प्राय था l

पुरोहित चंद्र शेखर, ठाकुर मोलूराम, ठाकुर विद्याचंद व ठाकुर हीरालाल साहित्यकारों ने इस इतिहास को अपनी कलम के माध्यम से चंद पन्नो मे संजो रखा था l लेकिन ब्राह्मण जनकल्याण सभा ने l शहीद के परिवार, राज परिवार व स्थनीय लोगों के सहयोग से इस इतिहास को आमजन मानस के मध्य लाने के उदेश्य से हर वर्ष 3 अगस्त को शहीदी दिवस मना रही है l इस शहीदी दिवस मे हर वर्ष का बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं । ब्राह्मण जनकल्याण सभा ने इस महान योद्धा की नेचर पार्क मे मूर्ति की स्थापना की है इसका अनावरण होना अभी बाकी है