तूफान मेल न्यूज , मनीकर्ण
जिला कुल्लू की मणिकर्ण के साथ लगते ब्रह्मा गंगा गांव में भी भयंकर बाढ़ से तबाही मची है। ब्रह्मा गंगा नदी में बाढ़ आने से यहां अर्धनारीश्वर मंदिर जो पहले से ही क्षतिग्रस्त था बाढ़ में बह गया है। जिस कारण गांव की प्रोटेक्शन खतरे में पड़ गई है। उधर रात के समय लोगों ने अफरातफरी में भाग कर अपनी जान बचाई है। एक मकान जो दिवान चंद का है उसमें पानी व मलवा भर गया है और इस घर में रह रहे परिवार ने भागकर जान बचाई है। उधर ग्रामीणों का कहना है कि क्षतिग्रस्त मंदिर गांव को प्रोटेक्ट करता था जिस कारण नदी का रुख दूसरी तरफ को था। इस मंदिर के बह जाने से नदी का रुख गांव की तरफ आ गया है जिस कारण अब कभी भी गांव बाढ़ की चपेट में आ सकता है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि नदी का मलबा गांव के सामने भर गया है और इस मलबे को शीघ्र मशीन लगाकर हटाया नहीं गया तो यहां के मकानों को बचाना मुश्किल होगा। इसके अलावा यहां एक कैपिंग साईट व ब्रह्मा गंगा प्रोजेक्ट को भी नुकसान हुआ है। ब्रह्मा गंगा प्रोजेक्ट को तीन दिन पहले भी भारी नुकसान हुआ था। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र यहां मशीनरी लगाकर मलवे को हटाया जाए ताकि 10 मकानों को बचाया जा सके।