Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज , कुल्लू ।
देखें विडियो,,,,,
मन की बात कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हिमाचल प्रदेश के भुट्टिको शाल और ऊनी कपड़ों का ज़िक्र किया गया जो हिमाचल प्रदेश के बुनकरों के लिए बड़े नाज़ और फक्र का विषय है। प्रधानमंत्री के द्वारा भुट्टिको शालों और गर्म वस्त्रों के व्यापक व्यवसाय की सराहना से जहां हिमाचल प्रदेश के हथकरघा बुनकरों को अपना सुरक्षित रोज़गार प्राप्त होगा वहीं इस व्यवसाय से नए बुनकरों के जुड़ने का रास्ता भी निश्चित रूप में प्रशस्त होगा और हथकरघा बुनकरों को घरेलू और विदेशी बाजार में उचित स्थान प्राप्त होगा। पूर्व मंत्री एवं भुट्टिको के अध्यक्ष ठाकुर सत्य प्रकाश ने प्रेस वार्ता में अपने भाव विभोर उदबोधन में कहा कि यह क्षण मेरे लिए हथकरघा क्षेत्र में की गई अपनी 65 बर्षों से अधिक की तपस्या और चार पीढ़ियों स्व. ठाकुर वेदराम से पूर्व की पीढ़ी 1944-1956 तक,स्व. ठाकुर वेदराम 1956-1971 तक, ठाकुर सत्य प्रकाश का योगदान 1971 से अभी तक निरंतर व नई पीढ़ी जो वर्तमान में शामिल हो रही है के समर्पण भाव से हथकरघा और सहकारिता के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने का महत्वपूर्ण प्रतिफल है।
देश के प्रधानमंत्री के मुखारविंद से मन की बात कार्यक्रम में भुट्टिको शाल और गर्म वस्त्रों की वैशविक पहचान के ज़िक्र से भुट्टिको के उत्पादों की सत्यता, व्यापकता और गुणवता प्रमाणित हुई है। ठाकुर सत्य प्रकाश ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री की इस प्रशंसा से भुटिको संस्थांन तो गौरवांवित हुआ ही है, उनके इस उद्बोधन से हिमाचल प्रदेश का बुनकर समाज और प्रदेश का जन जन भी गौरवान्वित और हर्षित हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां हमारे पास अभी तक अपने उत्पादों को विक्री करने के लिए एक सीमित देशी व विदेशी बाज़ार था, प्रधानमंत्री के उदबोधन से सम्भवतया इसमें व्यापक विस्तार होगा और हथकरघा उत्पादों की बिक्री को बल मिलेगा
ठाकुर सत्य प्रकाश ने आगे बताया कि भुट्टिको की इस उपलब्धि के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार, केंद्र सरकार की समय समय पर चलाई जा रही विकासात्मक गतिविधियों, योजनाओं का उनके अनुरूप अमल करके उन्हे लागू करना है। विकासायुक्त हथकरघा वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, बुनकर सेवा केंद्र, राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, हिमाचल प्रदेश उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश सहकारिता विभाग और सहकारी बैंकों जैसे संस्थानों, मेलों में व हिमाचल प्रदेश की जनता जो विवाह शादियों के लिए हमारे उत्पाद क्रय करते है, कर्मचारी अधिकारी वर्ग, जो भुट्टिको उत्पादों को उपहार प्रदान करने के लिए क्रय करते है, देश व विदेशी पर्यटक इत्यादि जो भुट्टिको के उत्पादों को सोविनियर उपहार के रूप में क्रय करते है का सकारात्मक सहयोग भुट्टिको को सदैव प्राप्त होता रहा है। प्रचार प्रसार में प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया का परस्पर सहयोग भुट्टिको को हर पल हर समय प्राप्त होता रहा है जिससे हमारी बुनकर सहकारी सभा को प्रत्यक्ष रूप में लाभ मिलता है।