Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
खीर का प्रसाद शमशर व आनी बाजार में वितरित किया गया
तुफान मेल न्यूज,आनी । आनी के शमशर स्थित शमशरी महादेव मंदिर में श्रावण के पहले सोमवार को भक्त किरत राम शर्मा. मूल चन्द बिष्ट. संजय शर्मा. अंजना शर्मा. सचिन मल्होत्रा और चमन शर्मा के संयुक्त तत्वावधान में रुद्रा अभिषेक एवं हवन पूजा पाठ धार्मिक आयोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सेंकडों भक्त शामिल हुए।
इस मौके पर व्यापार मंडल.दुर्गा माता मंदिर आनी.हिम संस्कृति संस्था. तथा सचेत संस्था के तत्वावधान में महादेव शमशरी मंदिर में शिव पूजन व गुणगान किया गया। कार्यक्रम में हवन यज्ञ व पूजा पाठ के साथ 20 वर्षों बाद शिव पीड़ियों पर अष्ट धातु के नए नाग स्थापित किए गए । कार्यक्रम के संचालक व्यापार मंडल के सदस्य किरत राम शर्मा ने कहा कि देव इच्छा अनुसार शमशरी महादेव् मंदिर में अष्ट धातु के सुंदर नाग स्थापित किए गये ।
जिन पर आस पास के ग्रामीण श्रद्धालुओं ने 20 लीटर दूध से रुद्रा अभिषेक पुरा किया । देवता पुरोहित बिट्टू शर्मा तथा गुड्डू की अगुवाई में पवित्र नाग आम लोगों के दर्शन तथा श्रावण मास में अभिषेक करने के लिए खोला गया है। सोमवार को 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओ ने भगवान् शिव के साथ नए दिव्य नागों के दर्शन किए । इस मौके पर संजय शर्मा.अंजू शर्मा. मूल चंद बिष्ट.सचिन मल्होत्रा. गुलाब ठाकुर.किरत राम. रिंकू सूद. शिवराज शर्मा.चमन शर्मा.देवता शमशरी पुजारी प्रीतम खाची.नितिन शर्मा शाह.देवता के पुरोहित स्वरूप् चंद शर्मा.मंदिर कमेटी के सचिव मसत राम ठाकुर.जय प्रकाश नेगी सहित व्यापार मंडल .दुर्गा माता मंदिर कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए। आनी के बाजार में शिव की महिमा का गुणगान एवं प्रसाद वितरित किया गया। वहीँ इस मौके पर शमशरी महादेव मंदिर में भागमली अस्पताल द्वारा भी पूजा पाठ किया गया। पूरे दिन विशाल भड़ारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों लोगों ने भंडारा ग्रहण किया।