तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू द्वारा ट्रेवल एंड टूरिज्म गाईड का निशुल्क प्रशिक्षण 15 जूलाई 2024 से 24 जूलाई 2024 तक पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू वयासा मोड़ एचडीएफसी बैंक विल्डिंग तीसरी मंजिल में होना प्रस्तावित है।

जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। यह प्रशिक्षण 10 दिनों तक दिया जाएगा। ट्रेवल एंड टूरिज्म गाईड प्रशिक्षण के माध्यम से कुल्लू जिला के बेरोजगार नौजवान युवक युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है आवेदन कर सकते हैं ओर इस क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते है। अतः दिनांक 15-07-2024 तक पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू में आकर आवेदन जमा करवाए। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए व्यक्ति में पढ़ने लिखने की क्षमता भी होनी चाहिए। अपने साथ आधार कार्ड, राशन कार्ड, ओर बैंक खाता की एक फोटोकॉपी साथ लाएं। इसके अतिरिक्त 3 पासपोर्ट साइज़ के फोटो भी साथ लाएं। जो व्यक्ति अनुसुचित जाति, अनुसुचित जन जाति, वीपीएल, अल्पसंख्यक, स्वयं सहायता समूह का सदस्य व मनरेगा में 35 दिनों का रोजगार पूरा कर चुके हो वोह संबधित दस्तावेज़ साथ लेकर आए। कार्यक्रम में रात्रि ठहराव की कोई व्यवस्था नहीं है।अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें। संपर्क का समय प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक रहेगा। संपर्क सूत्र: 98570 38900, 70183 36898