विशेष विशेषज्ञ उत्तम पराशर ने बागवानों के बगीचे का दौरा कर नियंत्रण के बारे दी जानकारी
तुफान मेल न्यूज,आनी।आनी क्षेत्र में मौसम में आए बदलाव के चलते सेब बगीचे कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। खंड के जलोडी क्षेत्र की छः पंचायतों में खनाग. लझेरी. खुन्न. बटाला. कोहिला.कमांद में कई बगीचे इन दिनों अल्ट्रनेरिया बलाइट और बुलिएपिलएफिड की चपेट में आ गए हैं।

बागवानी विभाग के विषय विशेषज्ञ आनी उत्तम पराशर ने संबंधित पंचायतों का दौरा किया और सेब बागवानों के बगीचों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि बागवानों की हर बात को सुना और कहा कि अल्ट्रनेरिया बलाइट रोग से एक साइड की पत्तियां सिकुड कर सूख जाती है .इसके साथ ही पत्तियों में धब्बे भी आ जाते हैं। जिसकी रोकथाम के लिए उन्होंने बागवानों को जिनब प्लस हैग्जाकैनाजोल की स्पे 600 ग्राम प्रति 200 लीटर पानी में करें।
वहीं. बुलिएपिलएफिड की रोकथाम के लिए उन्होंने बागवानों को सलाह दी थी कि इसकी रोकथाम के लिए बागवान अभी स्प्रे का छिडकाव न करें । उन्होंने कहा कि बुलिएपिलएफिड की रोकथाम के लिए सेब तुडान के तुरंत बाद क्लोरपाईरीफास की स्प्रे 400 एमएस प्रति दो सौ लीटर पानी से स्प्रे करें।
उन्होंने कहा कि उनके विभाग में इन बीमारियों से संबंधित दवाइयां अभी उपलब्ध है। बागवान दवाइयां अपने नजदीकी उद्यान प्रसार केंद्रों से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बागवानों से अपील की है कि अपने बगीचों को साफ रखें और तौलिए वाली जगह में घास को हटा दें।