किसानो व दुकानदारों को मुआवजा नहीं दे पाई सरकार बंजार भाजपा ने घेरी सरकार व प्रशासन, सौंपा ज्ञापन प्रभावित ग्रामीणों की मांगें नहीं मानी तो होगा घेराव
तुफान मेल न्यूज, सैंज।
सैंज में बहने वाली पिन पार्वती नदी में गत वर्ष जुलाई माह में आई प्राकृतिक आपदा का दंश अभी भी स्थानीय लोग भुगत रहे हैं। घर, जमीन और कारोबार से हाथ धो बैठे लोगों की कोई पूछ नहीं है। राहत एवं पुनर्वास योजना तो दूर, प्रभावित ग्रामीणों को अभी तक मुआवजा भी नहीं मिल पाया है। सरकार व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर अब बंजार भाजपा मुखर हुई है। बाढ़ प्रभावितों को मुआवजा दिलवाने एवं अन्य मांगों को लेकर भाजपा मंडल बंजार के महामंत्री अमर सिंह ठाकुर एवं वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश ठाकुर की अगुवाई में सैंज के तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा।

जिसमें तमाम मांगों को पूरा करने एवं मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गई है। भाजपा महामंत्री ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं स्थानीय प्रशासन ने बाढ़ प्रभावितों को एक वर्ष में सिर्फ दर्द एवं आश्वासन ही दिए। जबकि स्थानीय लोगों का भारी नुकसान हुआ है। भाजपा ने सरकार से बाढ़ प्रभावितों एवं कारोबार से हाथ धो बैठे लोगों को को राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत बसाने की मांग रखी है। प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए भाजपा नेता ने कहा कि सब्जियों का सीजन चरम पर है लेकिन सड़कों के हालत जस के तस है। कुल्लू भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश ठाकुर ने कहा कि आपदा के नाम पर धरातल पर अभी तक कुछ काम नहीं हुआ है। सैंज से लेकर लारजी तक कई गांव खतरे की चपेट में है लेकिन सरकार ने अभी तक सुरक्षा के नाम पर ठेंगा ही दिखाया है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार व प्रशासन ने प्रभावित गांव, दुकानदारों तथा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं किया तो भाजपा सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी। बहरहाल सैंज के बाढ़ प्रभावितों के हक में बंजार भाजपा ने लड़ाई लड़ने का मन बनाया है।