तुफान मेल न्यूज, सैंज।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैंज के प्रधानाचार्य ने दी जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैंज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 11 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। सैंज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में चार ट्रेडों के लिए सीटें भरी जा रही है। जिसकी तीन चरणों में काउंसलिंग होगी।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सैंज के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए कहा कि सैंज में इलेक्ट्रीशियन, फिटर,पेंटर जनरल तथा कोपा कुल 108 सीटें है। जिसमें इलेक्ट्रीशियन की 20 सीटें, फिटर की 20 सीटें, पेंटर जनरल की 20 सीटें तथा कोपा की 48 सीटें भरी जाएगी। जिसमें कोपा की 24 सीटें सब्सिडाइज तथा 24 सीटें नॉन सब्सिडाइज है। जो भी ईछूक अभियार्थी उपरोक्त ट्रेडों में प्रवेश लेने का ईछूक है। वोह लोग इस सुनहरी अवसर को हाथ से जाने न दें।