Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, निरमंड।
लोक निर्माण विभाग निरमंड की बागीपुल से ठारला सड़क मार्ग बेहद ही खस्ता हालत की स्तिथि में है लेकिन बागीपुल समीप सफेद ढांक नमक स्थान से लेकर कलोटी तक पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है।सड़क खस्ता हालत को देखते हुए यहां वाहनों की आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आलम यह है कि बागीपुल से ठारला सड़क मार्ग की बात न करें तो बेहतर रहेगा। ये सड़क मार्ग पूरा गढ़ों में तब्दील होकर रह गया है यहां तो गाड़ी चलाना हर किसी चालक के बस की बात नहीं है। ऐसे में लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मांग उठाई है कि सड़क मार्ग पर जगह जगह गड्ढे पड़ने से गाड़ी को काफी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं भाजपा ग्राम केंद्र जाओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को ग्राम केंद्र अध्यक्ष तुलस राम ठाकुर के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग निरमंड के अधिशाषी अभियंता संजय शर्मा से मिला। इस दौरान उनके साथ आनी भाजपा मंडल के महामंत्री नरोतम ठाकुर,आनी एससी, मोर्चा के महामंत्री भूपेंद्र भूपी,आनी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर,चायल के पूर्व प्रधान संदेव ठाकुर,पूर्व प्रधान डीम एल. आर ठाकुर,एससी मोर्चा जिला प्रवक्ता बालक राम कौशल मौजूद रहे। ग्राम केंद जाओं ने एक्सिन से मांग उठाई है कि सड़क के पीछे किनारे इन दिनों पेय जल योजना की पाईप लाईन को दबाने का कार्य चला है लेकिन सड़क तंग होने के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही के काफी परेशानी हो रही है। प्रतिनिधि मंडल ने मांग उठाई की कुछ दिनों बाद श्री खंड महादेव यात्रा शुरू होने वाली है तब तक कार्य पूर्ण करने की मांग उठाई है उनका कहना है कि कार्य को चालू रखें लेकिन जितनी खुदाई की है उसमे तुरंत पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।उन्होंने विभाग से मांग उठाई है कि जल्दी इस सड़क मार्ग को दुरस्त करें ताकि यहां आने वाले लोगों को दिक्तों का सामना न करना पड़े। 👉 वहीं इस मामले में एक्सिन संजय शर्मा ने कहा कि कंपनी और ठेकेदार को आदेश जारी कर दिए हैं। और इस शर्त के साथ या तो कार्य को बंद करें या कार्य में तेजी लाई जाए और जितने में खुदाई की जाती है उसमे पाइप लाइन की दबाने का कार्य करें और पूरी ड्रेसिंग के साथ सड़क मार्ग की ठीक करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।