तुफान मेल न्यूज, मनाली।
देखें वीडियो,,,,,
पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अमृतपास सिंह (24 वर्ष) पुत्र केवल सिंह निवासी गावं व डाकघर खालरा तहसील पटटी जिला तरनतारन, पंजाब के रिहायशी क्वाटर गोम्पा रोड़ के समीप में तलाशी के दौरान *62.88 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन व नगदी 35,000/-* बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है।

12 बोतलें देशी शराब मार्का संतरा, 12 बोतलें बियर मार्का टुबोर्ग व 06 बोतलें अंग्रेजी शराब मार्का ब्लेंडर प्राइड मनाली पुलिस ने की बरामद
पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनू ठाकुर उर्फ संजय के रिहायशी मकान मनसारी में तलाशी के दौरान *12 बोतलें देशी शराब मार्का संतरा, 12 बोतलें बियर मार्का टुबोर्ग व 06 बोतलें अंग्रेजी शराब मार्का ब्लेंडर प्राइड* बरामद की गई है । इस सन्दर्भ में उपरोक्त सोनू ठाकुर उर्फ संजय के विरुद्ध थाना मनाली में आवकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किए गया है ।