तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। “ऋषिभूमि साधना धाम” घुड़दौड़“ मनाली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें आसपास के चार विद्यालयों के लगभग 200 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।

सरस्वती विद्या मंदिर – कटराई , लरांकेलों , सरसई, और नग्गर ! सेवा भारती Ghurdaur के अन्तर्गत चलाए गए छात्रावास के 35 बच्चों ने भी योग दिवस में भाग लिया । लगभग 15 बच्चे सरकारी विद्यालय गाँव माछन ( बवेली) के भी सम्मिलित हुए !

आसपास के अनेक( लगभग 50) पुरुष और महिलाओं ने भी भाग लिया और योग के प्रति अपनी रुचि दिखाई । आज प्रातःकाल वर्षा होने के कारण कार्यक्रम में थोड़ा विलम्ब हुआ और 7:30 बजे तक सभी विद्यार्थी यथा स्थान योग साधना हेतु बैठ चुके थे!
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का पुष्प गुलदस्तों से स्वागत किया गया और तद्पश्चात् मंच पर दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वन्दना के साथ विधिवत् कार्यक्रम आरम्भ किया गया ,जो लगभग 9:00 बजे तक समापन हुआ!
सर्वप्रथम , श्री ओम् प्रकाश सचदेवा ने विश्व जागृति मिशन की स्थापना के उद्देश्य और मिशन द्वारा संचालित अन्य सभी गतिविधियों पर संक्षेप में प्रकाश डालते हुए सभी को अवगत कराया और मुख्य अतिथि तथा देव संस्कृति विश्व विद्यालय की तीन योग शिक्षिकाओं और गायत्री परिवार शान्ति कुंज के शिक्षक डॉक्टर मणिराम ठाकुर जी का परम्परा अनुसार हिमाचली टोपी और शॉल द्वारा स्वागत किया गया!

तद् पश्चात् श्री जितेंद्र वर्मा जी सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य ने योग के महत्व के बारे में बताया और योग शिक्षिकाओं ने यथावत् योग आसन आदि कार्यक्रम आरम्भ किया ।

अन्त में , सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के करकमलों से सभी छात्र – छात्राओं और अन्य सभी भागीदारों को “ विश्व जागृति मिशन” की ओर से योग दिवस में भाग लेने हेतु प्रमाण- पत्र (certificate) वितरित करने के पश्चात् अल्पाहार ( Light Refreshment) के साथ लगभग 9:30 बजे इस दिव्य एवं भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ!