तूफान मेल न्यूज, शिमला। राजधानी शिमला घूमने आए पंजाब के 45 वर्षीय पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजेश घोष (45) निवासी ग्रीन वैली अमृतसर के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।जानकारी के अनुसार, राजेश घोष परिवार के तीन सदस्यों के साथ शिमला घूमने आया था। बीते कल सुबह के समय उसे सीने में दर्द हुआ। जिसके बाद उसके परिजन उसे उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
45 वर्षीय पंजाब के पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत
