तूफान मेल न्यूज,बंजार।
देखें वीडियो,,,,,
जिला कुल्लू के बंजार के तरगाली में कूड़ा डंपिंग साईट का स्थानीय कई गांवों के लोगों ने विरोध किया है। ग्रामीण लोगों ने कहा है कि यहां पर डंपिंग साइट बनने से यहां के कई गांवों को जाने बाली उठाऊ पेयजल योजना समाप्त होगी और साथ लगते देव मंदिर व स्थल दूषित होंगें। जिससे जहां पेयजल का संकट गहराएगा वहीं देव आस्था भी प्रभावित होगी। ग्रामीणों ने बताया कि सिधवां,पलाहच,कनेउली,तारगाली,रोपा,शाई रोपा को जाने बाली उठाऊ पेयजल योजना इस डंपिंग साईट से इसका बजूद खत्म होगा।

वहीं डंपिंग साईट के उपरली साइड देवता बुंगेश्वर महादेव का मंदिर है और सामने औट-बंजार मार्ग पर पंचवीर देवता का मंदिर है। इस डंपिंग साईट के बनने से धार्मिक आस्था आहत होगी। इसलिए यह स्थान पर यह डंपिंग साईट नहीं होनी चाहिए। डंपिंग साईट का निरीक्षण करने आए बंजार नगर परिषद के अधिकारियों के सामने स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और लिखित प्रस्ताव भी प्रेषित किया। यह डंपिंग साईट बंजार की मंगलौर पंचायत के तरगाली में प्रस्तावित है जिसका यहां की जनता ने किया विरोध किया है। ग्रमीणों ने बताया कि पवित्र तीर्थन नदी की 100 मीटर की दूरी में इस डंपिंग साइट को बनाया जा रहा है जो किसी भी लिहाज से ठीक नहीं।