तुफान मेल न्यूज, मनाली।
मनाली में हामटा ट्रैक पर गई महाराष्ट्र की युवती की अचानक मौत हो गई है। मृतका की पहचान 32 वर्षीय शबनम मोहम्मद असलम अंसारी पत्नी राकेश निवासी बी 108, भागेश्री गीता नगर कालोनी, कपोलबाड़ी समोर, भायंदर बेस्ट ठाणे महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौत के कारणों खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा। जानकारी के अनुसार, शबनम मोहम्मद 32 कोगीं के ग्रुप के साथ ट्रेकिंग पर गई थी। इस दौरान अचानक ही उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
शंका जताई जा रही है की हाई अल्टीच्यूट सिकनेस की वजह से ट्रैकर मौत हुई है। हालाँकि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।
Posted