तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला काईस में भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला कुल्लू, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती लता ठाकुर, स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य तथा शिविर की प्रबंधक सचिव कल्पना शर्मा तथा भारत स्काऊट्स एवं गाइड्स कुल्लू के सचिव के. एल. राणा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
समापन समारोह के दौरान प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया तथा समारोह के अंत में सभी प्रतिभागियों तथा स्टाफ के सदस्यों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट्स) मनोहर लाल ठाकुर ने कैम्प रिपोर्ट सबके सामने रखी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती लता ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से प्रेरित रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

इस कार्यक्रम में ज़िला एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर श्रीमती चंद्रकांता, जिला संगठन आयुक्त (गाइड्स) रीना परमार, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट्स) नारायण देव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड्स) शांति देवी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड्स) अंशुमाला, वरिष्ठ स्काउट मास्टर रूम सिंह, श्याम शर्मा, वेद राम, वरिष्ठ गाइड कैप्टन बंती देवी, राम देई, दुर्गा देवी, चंद्र वती, रजनी, रोवर स्काउट लीडर बीजू, सर्विस रोवर अमन, देवेंद्र, तेज सिंह, सर्विस रेंजर पूजा, हेमलता तथा विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।