Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कहा है कि बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी द्वारा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर अभद्र टिपणी करना ओछी राजनीति का परिणाम है। वे जनता द्वारा चुने हुए विधायक है और उनको अपने पद की मर्यादा रखनी चाहिए न कि ओछी राजनीति करनी चाहिए। यदि उनमें नैतिकता है तो उन्हें तुरंत मीडिया से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। वे शायद भूल गए हैं कि हिंदुस्तान में लोकतांत्रिक प्रणाली है और मीडिया इस लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कहा कि यह जनमत है कभी किसी पार्टी के पक्ष में जाता है तो कभी किसी अन्य पार्टी के। बंजार की जनता ने भाजपा को बहुमत दिया तो इसका सम्मान करना चाहिए न कि इसमें इतनी उछलने की आवश्यकता नहीं। जनमत कब किस तरफ जाता है इसका कोई अंदाजा नहीं। उन्होंने कहा कि विधायक सुरेंद्र शौरी को मंथन करना चाहिए कि वह अपने बूथों में ही अपनी पार्टी को बहुमत नहीं दे पाए। विधायक सुरेंद्र शौरी के अपने बूथों बंजार 1 व बंजार 2 से कांग्रेस आगे हैं। इसका सीधा अर्थ समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया के प्रति इस तरह की अभद्र टिपणी भाजपा की संस्कृति हो सकती है और मीडिया को सोशल मीडिया में बदनाम करना एक विधायक को शोभा नहीं देता।