विधायक सुरेंद्र शौरी की बेतुकी बयानबाजी ने मीडिया जगत को किया आहत,चुने प्रतिनिधि से यह उम्मीद नहीं
पत्रकारों को विकाऊ कहने पर पत्रकारों में आक्रोश
तुफान मेल न्यूज,कुल्लू। विधायक सुरेंद्र शौरी को स्पष्ट करना होगा कि विकाऊ कौन है,पत्रकार या फिर वर्तमान के नेता। यह बात प्रेस क्लब जिला कुल्लु के प्रधान धनेश गौतम ने विधायक सुरेंद्र शौरी से पूछी है। एक चुने हुए विधायक की यह कैसी मानसिकता है कि मीडिया जगत को सोशल मीडिया में बदनाम करने की कोई कसर नहीं छोड़ी। विधायक भूल गए कि आप लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बोल रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि विधायक अपनी सारी मर्यादाओं को भूल गए और जनता को मीडिया के खिलाफ भड़काने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया में सबसे पहले विधायक ने पोस्ट डालकर पत्रकारों को विकाऊ की संज्ञा दी है उसके बाद उनके समर्थकों ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी पार्टी के विधायक द्वारा इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देती जिस पार्टी पर सेंट्रल मीडिया को अपने कंट्रोल में रखने के आरोप लगते हैं उस पार्टी का विधायक ही स्थानीय मीडिया को विकाऊ कहे यह कहां तक तर्क संगत है। विधायक की इस ओछी हरकत ने मीडिया जगत को आहत किया है। इसलिए निर्णय लिया गया है कि आज आधा घण्टे का सांकेतिक विरोध होगा और इस मामले के ज्ञापन राज्यपाल,मुख्यमंत्री,नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,भाजपा अध्यक्ष राजीव विंदल को प्रेषित किए जाएंगे।
धनेश गौतम
प्रधान प्रेस क्लब
कुल्लू
विकाऊ कौन ? पत्रकार या नेता बताएं विधायक सुरेंद्र शौरी:धनेश गौतम
