Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,
बीजेपी साउथ से साफ, नॉर्थ में हाफ और 4 जून के बाद सत्ता से भी साफ हो जाएगी: अमृत गिलअमृत गिल बोली लिखकर ले लो भाजपा 200 पार भी नहीं जा पाएगी
तुफान मेल न्यूज,कुल्लु।।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय समन्वयक अमृत गिल ने कहा है कि भाजपा साउथ से साफ, नॉर्थ में हाफ और 4 जून को पूरी तरफ से साफ हो जाएगी। मंगलवार को प्रेस भवन कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय समन्वयक अमृत गिल ने कहा मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह बहुत ही मजबूत है और प्रदेश में भी कांग्रेस की स्थिति बहुत ही मजबूत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता कांग्रेस के न्याय ओर गारंटियों के साथ है। प्रदेश के लोग सुक्खू की सरकार से बहुत खुश हैं और इस बार मंडी संसदीय क्षेत्र से विक्रमादित्य सिंह जितने जा रहे हैं।

उन्होंने भाजपा की नीतियों के बारे बोलते हुए कहा कि भाजपा का असली चेहरा रिजर्वेशन विरोधी है और भाजपा देश की जनता को गुमराह कर देश में नफरती माहौल तैयार कर रही है जिसे लोग पसंद नही कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता आज मंहगाई ओर बेरोजगारी से त्रस्त है और साथ ही युवाओं के लिए चलाई गई अग्निवीर योजना भी युवाओं के साथ किया गया खिलवाड़ है। इस दौरान उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी कंगना पर भी तीखा हमला करते हुए कहा कि कंगना रनौत के नफरती भाषण ओर व्यवहार से जनता भली भांति परिचित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एक तरफ नफरत का बाज़ार है और वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो अभियान के दौरान देश मे करीब 4 हज़ार किलोमीटर की यात्रा की ओर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान करीब 6 हज़ार किलोमीटर की यात्रा कर सभी को जोड़ने का कार्य किया।
उन्होंने प्रज्ज्वल रेवन्ना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने एक बलात्कारी को भाजपा की तरफ से टिकट दे कर नारी विरोधी होने का सबूत दिया है। उन्होंने कहा कि आज देश 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना कर रही है। उन्होंने कहा कि आज का चुनाव भाजपा बनाम मेरे देश की जनता जो चुकी है और ये लड़ाई देश के संविधान को बचाने की है। उन्होंने 5 न्याय और 25 गारंटियों का जिक्र विस्तार के साथ किया। इसके साथ ही उन्होंने सदी की सबसे बड़ी त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि आपदा के दौरान एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपनी जेब से 51 लाख रुपये राहत कोष में जमा किये लेकिन ऐसे मौके पर कंगना रनोत ओर प्रधानमंत्री मोदी के जेब से राहत कोष के लिए कुछ नही निकला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल में अब तक सिर्फ दो ही बार नज़र आये हैं जबकि मुख्यमंत्री सुक्खू आपदा के दौरान प्रदेश की जनता के साथ खड़े रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को एक विजनरी नेता बताया साथ ही कंगना को के बारे बोलते हुए कहा कि कंगना से मोदी से नफरती भाषा को सीखा है जिसे हिमाचली लोग कभी भी स्वीकार नही करेंगे। उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा की मैं लिख कर दे सकती हूं कि भाजपा इस बार 200 पार भी नही पहुंचेगी। इस दौरान कुल्लू कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।