Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
: एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने मशाल जलाकर किया आनी विधानसभा क्षेत्र की मशाल यात्रा का शुभारंभ
तुफान मेल न्यूज,आनी:- विधानसभा क्षेत्र के निरमंड स्तिथ पीएम श्री राजमाता शांतिदेवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमंड में स्वीप टीम ने लोकतंत्र की मशाल कार्यक्रम के तहत मशाल यात्रा का आयोजन किया ।
बता दें कि बीते दिनों मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार प्रबोध सक्सेना ने जिला निर्वाचन विभाग द्वारा स्वीप सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र की मशाल यात्रा का शुभारंभ कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था ।
ये लोकतंत्र की मशाल यात्रा जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी। आज यह मशाल यात्रा निरमंड स्कूल से बाज़ार होते हुए बायल, लुहरी, निगान और आनी तक पहुंची । इसके बाद यह यात्रा कल कांडूगाड़, कमांद, भाटनीबाई, खुन्न, खानग होते हुए जलोड़ी जोत तक जाएगी जिसके बाद परसों यह यात्रा बंजार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी।
एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने मतदाताओं से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर पहली जून को जरूर वोट डालें।
उन्होंने कहा कि आनी विधानसभा क्षेत्र का मतदान प्रतिशत हर चुनाव में अच्छा रहा है तथा इस बार 2024 के आम चुनावों में हम सभी न केवल प्रदेश में बल्कि देश भर में मतदान प्रतिशत में अग्रणी रहना है । उन्होंने कहा कि हम सभी पात्र नागरिकों को जहां मत देने का अधिकार प्राप्त है, वहीं हम सभी का यह दायित्व भी है कि अपने इस मताधिकार का निर्वहन सुनिश्चित बनाएं ।
वहीं,स्वीप टीम के नोडल अधिकारी एवं लेफ्टिनेंट अशोक शर्मा ने स्वीप टीम मतदाताओं को जागरूक करने का भरसक प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि मंडी में पूर्व चुनावों की तरह ही लोक सभा चुनावों में मतदान प्रतिशत और बढ़ेगा। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह.तहसीलदार.नायब तहसीलदार के अलावा विद्यालय प्रधानाचार्य. स्वीप टीम के सहायक नोडल अधिकारी मनमोहन शर्मा .सदस्य रवि शर्मा. तथा विजय लक्ष्मी समेत स्वयंसेवी चंदा.लीलाधर.आरती.व सरोज आदि मौजूद रहे