तूफान मेल न्यूज,मणिकर्ण। जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के खीर गंगा ट्रैक पर महिला ट्रैकर की गिरकर मौत होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार मृतक हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की रहने बाली सुंदरी देवी है 31 वर्षीय हैं जो अपने पति के साथ ट्रैक पर निकली थी। बताया जा रहा है कि महिला शौच करने ट्रैक रास्ते से थोड़ा दूर निकली और वहां पर टूटे हुए पेड़ पर शौच करने बैठी। लेकिन पेड़ उतराई में होने के कारण खिसक कर नीचे की तरफ तेज गति से गया और महिला को भी अपने साथ ले गया। मृतक महिला गांव व डाकघर दयोट तहसील मुल्थान जिला कांगड़ा की रहने बाली है। उधर पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है और आगामी कार्रवाई जारी है।
ब्रेकिंग: खीर गंगा में महिला ट्रैकर की गिरकर मौत
