तुफान मेल न्यूज,केलांग
देखें वीडियो,,,
दोनों पार्टियों ने किया धोख़ा,टिकट के नाम से CM सुक्खू ने भी की ठगी बोले मारकंडे, कार्य कर्ताओं के कहने पर लडूंगा चुनाव
हिमाचल के पूर्व मंत्री रामलाल मारंकडा ने ऐलान कर दिया है कि मैं कार्यकर्ताओं के कहने पर आजाद उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ूंगा। लाहौल स्पीति में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मारकंडा ने कहा कि भाजपा को अपने खून पसीने से सींचा है लेकिन बड़े नेताओं ने मुझे दरकिनार कर कांग्रेस के बागी को टिकट दिया। इसके बाद कहते रहे कि हम टिकट बदल रहे हैं लेकिन नहीं बदला। इसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू से संपर्क हुआ और उन्होंने भी कहा कि टिकट दे रहें हैं और बाद में मेरा टिकट काट दिया। इस तरह सीएम ने भी मुझे धोखा दिया। कल मैं अपने क्षेत्र में आया। यहां पर मेरे समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि आपको चुनाव लड़ना चाहिए। कार्यकर्ताओं के कहने पर मैंने निर्णय लिया है कि अब आजाद उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ूंगा। 13 तारीख को केलांग में नामांकन पत्र दाखिल करुंगा।