तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। शीत मरुस्थल में विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा राणा का नॉमिनेशन आज होने जा है। जबकि भाजपा के उम्मीदवार रवि ठाकुर कल नोमिनेशन फाइल करेंगें। इसी के साथ आजाद प्रत्याशी रामलाल मार्कंडेय ने 13 मई को नोमिनेशन फाइल करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ लाहुल-स्पीति विधानसभा में मुकाबला तिकोना होने जा रहा है। मार्कंडेय ने अपना जनसंपर्क अभियान आज से ही शुरू कर दिया है। लिहाजा कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी के लिए मार्कंडेय ने कांटे बिछाना शुरू कर दिए। मार्कंडेय के चुनावी मैदान में उठने से मुकाबला टफ हो गया है।
आदरणीय डां रामलाल मार्कडेय का जनसम्पर्क अभियान।
दिनांक 8/5/2024 को
नामू -7:00-AM
आहत -8:00-AM
चारु- 9:00-AM
कोरकी -10:00-AM
लोबर 2:00-PM
मूरिग -3:00PM
बरदंग -4:00-PM
शकोली -5:00-PM
पिमल -6:00-PM
मशादी-7:00-PM
छातिग -8:00-PM