तुफान मेल न्यूज, बन्जार
पुलिस थाना बंजार की टीम ने चियुटा पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी (HP35-1512) को नियमानुसार चैक किया तो चालक सुरेश कुमार (30 बर्ष) पुत्र दीप राम निवासी गाँव मान्दरी डाकघर चलाहल तहसील सुनी जिला शिमला व बिटू (29 वर्ष) पुत्र गुलाब सिंह निवासी गाँव नराहण डाकघर तेवण तहसील

करसोग जिला मण्डी दोनों के कब्ज़ा से *1 किलो 463 ग्राम चरस / कैनाबिस* बरामद की गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना बंजार में धारा 20, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा। अभियोग में अन्वेषण ज़ारी है।