तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू कल लाहुल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं। हलांकि अभी लाहुल-स्पीति का टिकट फायनल नहीं हुआ है लेकिन मख्यमंत्री 11 बजे यहां पहुंच कर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगें। उम्मीद है कि आज शाम तक टिकट भी फायनल होगा या फिर सीएम के दौरे के बाद टिकट फायनल होगा यह भविष्य के गर्व में हैं।

टिकट आज शाम को ही फायनल हुआ तो कल सीएम रूठों को मनाएंगे और यदि टिकट फायनल नहीं हुआ तो कल टिकट की अंतिम मंत्रणा होगी। गौर रहे कि लाहुल से टिकट के 18 दावेदार है साथ ही पूर्व मंत्री रामलाल मार्कंडेय भी कांग्रेस में शामिल होकर टिकट के दावेदार है।