Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
उपायुक्त राहुल कुमार ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
कहा ,जिला के अनछुए पर्यटन स्थलों को उजागर करने की दृष्टि से करवाई जा रही है साहसिक खेलकूद गतिविधियां
युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत-उपायुक्त राहुल कुमार
तुफान मेल न्यूज,केलांग
देखें वीडियो,,,,,,
https://youtu.be/6QXmL1_QQSQ?si=d0Doou60PwvnSTGr
जिला लाहौल स्पीति में पर्यटन व्यवसाय को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से लिए प्रशासन द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। विशेष कर जिला में शीतकालीन व साहसिक खेल गतिविधियां आयोजित कर स्थानीय युवाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में तैयार करने के मकसद से प्रशासन पर्वतारोहण संस्थान मनाली के सहयोग से प्रयासरत है।
आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार कोकसर में दो दिवसीय अल्पाइन स्की और स्नोबोर्ड ओपन स्टेट चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के उपरांत प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे ।
प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता गतिविधियों से इस क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को और अधिक मजबूती मिलेगी और जिला प्रदेश व देश में एक अलग पहचान बनाने की और अग्रसर हो रहा है ।
उपायुक्त राहुल कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के 45 प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी कियाऔर उन के उज्वल भविष्य की कामना भी की।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण संस्थान मनाली के स्की इंस्ट्रक्टर मोहन कुमार नाजू व अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।