तुफान मेल न्यूज,भुंतर
पुलिस थाना ब्रौ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शीलावाटी में खेतों में उगाई हुई लगभग 60,590 अफ़ीम के अवैध पौधों को बरामद करके नष्ट किया तथा इस सन्दर्भ में थाना ब्रौ में धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं । अन्वेषण के दौरान प्रारम्भिक तौर पर यह अवैध खेती मुश्तरिका हिस्सेदार सुभाष चन्द व दोरजे छेरिग निवासी धमोटा (शिलावाटी) के खेतों में उगाई हुई पाई गई है ।


2. 140 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना भुंतर की टीम सिउन्ड में नाकाबंदी के दौरान कमलदीप बोहरा (40 वर्ष) पुत्र मदन लाल बोहरा निवासी कोट रोड़ नजदीक नैना देवी मन्दिर, पटियाला गेट नाभा ज़िला पटियाला (पंजाब) के कब्ज़ा से 140 ग्राम चरस/ कैनबिस बरामद की गई है । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है । उपरोक्त अभियोगों में अन्वेषण ज़ारी है।
