तुफान मेल न्यूज, बिलासपुर
जिला बिलासपुर में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर स्थित बलोह टोल प्लाजा के पास पुलिस ने बस में सवार 2 युवकों को 590 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।आरोपियों की पहचान महावीर खरोल निवासी गांगली डाकघर खातौली तहसील मुनियारा जिला टोंक राजस्थान और अक्षय गजानन राठौर निवासी बेलोरो मंटा जिला जालना महाराष्ट्र के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने फोरलेन पर बलोह के पास नाका लगाया था। जिसके चलते वहां वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान मंडी की तरफ से आई एक निजी बस को जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान बस में सवार दो युवकों के कब्जे से 590 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने दोनों युवकों को हिरासत में लिया और आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस थाना घुमारवीं के हवाले कर दिया। डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।