तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
जिला बिलासपुर में पुलिस थाना तलाई की टीम ने गश्त के दौरान पंजाब के एक युवक को चिट्टे के साथ हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम तलाई क्षेत्र में गश्त कर रही थी।इस दौरान जब टीम हेलीपैड मैदान के पास पहुंची तो वहां पर एक युवक पुलिस को देख घर घबरा गया। जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 3.39 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।लिहाजा पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।