कहा, मुझे छोटे भाई राजा बाबू की चिंता होती है,छोटा पप्पू बोला तो नाराज हो गए
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,
पीएम मोदी में है भगवान श्रीराम के भाव: कंगना
दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के कई चक्कर लगा चुके है विक्रमादित्य
जल्द मेरे साथ एक ही मंच पर नजर आएंगे विक्रमादित्य
कुल्लू
मंडी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस अभी तक अपना प्रत्याशी सामने नही ला पाई है। लेकिन उनके अधर्म के काम सामने आ रहे है और वो अपनी कूटनीति के माध्यम से जनता को गुमराह कर ररहे है। कांग्रेस सिर्फ झूठे वादे ही करती हैं और प्रदेश में उन्हें इस बात की जानकारी देनी चाहिए कि उन्होंने क्या क्या काम किया है। ढालपुर में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी कंगना रणौत ने कहा कि अब कांग्रेस कहती हैं कि कंगना हिमाचल की नही है और कांग्रेस के नेता विक्रमादित्य सिंह के लिए मेने क्या अभद्र बात कही है। उन्होंने कहा कि अभद्र वो खुद है जो अपनी बड़ी बहन को चरित्रहीन कहते है। आज सारा विश्व पीएम मोदी को प्रधान सेवक कहता है तो हमे उस पर गौरव होना चाहिए। मुझे चिंता होती है कि आखिर वो क्यों मुझसे खफा क्यों है। ऐसे में मुझे लगता है कि वो भी कुछ समय पहले दिल्ली में बीजेपी कार्यालय के कई चक्कर लगा आये और अब लगता है कि वो कुछ समय बाद मेरे साथ ही मंच पर बैठे हुए मिलेंगे। कंगना ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओ से चलती है न कि नेताओ से पार्टी चलती है।राजनीति मे मेने अभी तक कुछ नही किया है। लेकिन अब मोदी के नाम पर जो वोट मुझे मिलेंगे। वो जीत आम जनता की होगी।बॉक्सकंगना रणौत ने कहा कि देश के पीएम मोदी भगवान श्रीराम के अंश है। क्योंकि पीएम में भी वही भाव है और वही भगवान श्रीराम के आदर्श है। जब देश की जनता राम की सेना है तो में भी उसी की सिपाही हूं। हम सब नरेंद्र मोदी है और हम सब उनकी चेतना का एक अंश है। नरेंद्र मोदी के लिए ही सभी कार्यकर्ता लड़ेंगे और मेरा भी अब कोई अस्तित्व नही है। में सब कुछ भूल चुकी है कि में बड़ी अभिनेत्री हु। आज में एक आम कार्यकर्ता हु और एक मकसद के लिए ही हम सब एकजुट हुए है। उन्होंने कहा कि मेने फ़िल्म जगत में भी पीएम मोदी का समर्थन किया था और कुछ नेताओं ने मेरे ऊपर मामले भी दर्ज किए। लेकिन मेने भाजपा को अपना सर्वस्व समर्पित किया है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता सेवा भाव से गांव गांव तक जाकर केंद्र सरकार के कार्यो का बखान करेंगे। ताकि देश मे एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बन सके।