तुफान मेल न्यूज, सिरमौर
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में एक सरकारी मिडल स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर से यौन उत्पीड़न के मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी मुख्याध्यापक गंगाराम को भी सस्पेंड कर दिया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

मुख्याध्यापक पर स्कूल के चौकीदार के साथ स्कूल की मूकबधिर महिला कर्मी का यौन उत्पीड़न का आरोप है। इसे लेकर संगडाह पुलिस ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में भेज दिया था। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने कार्यवाहक मुख्याध्यापक टीजीटी आर्ट्स गंगाराम को निलंबित करने के आदेश जारी किए।
जानकारी के अनुसार, बीते दिनों संगडाह क्षेत्र की एक माध्यमिक पाठशाला में कार्यरत मूकबधिर महिला कर्मचारी के साथ कार्यवाहक मुख्याध्यापक और चौकीदार द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगे थे।
वहीं संगडाह पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की। बता दें घटना बीते फरवरी की है। पीड़िता बोल और सुन नहीं सकती है। लिहाजा बयान कलमबद्ध करने के लिए पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद ली। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष कोहली ने निलंबन की पुष्टि की है।