तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। जिला कांग्रेस कुल्लू का जनरल हाउस देवसदन कुल्लू में जिला अध्यक्ष सेसराम आजाद की अध्यक्षता में सपन्न हुआ। इस विशेष बैठक में खास बात यह रही कि जिला के बड़े नेता बैठक से नदारद रहे। बैठक से सीपीएस सुंदर ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने भी दूरी बनाए रखी। हलांकि देवसदन अन्य कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से खचाखच भरा रहा लेकिन बड़े नेता नजर नहीं आए। यही नहीं मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड,एपीएमसी के अध्यक्ष राम सिंह मियां,प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ,प्रदेश सचिव देवेंद्र नेगी,सदस्य नवीन तनवर,सचिव चंद्रकेश शर्मा,पूर्व बंजार कांग्रेस अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर सहित कई नेता नदारद पाए गए। वहीं इस बैठक से कांग्रेस के बड़े नेताओं की गैर हाजरी ने कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं और गुटबाजी को भी हवा दी है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू समर्थकों ने इस अहम बैठक से किनारा किया और प्रतिभा गुट समर्थक ही बैठक में पहुंचे। गौर रहे कि सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर,एपीएमसी के चेयरमैन रामसिंह मियां,प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा आदि सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के सिपहसालार हैं। यदि इसी तरह कांग्रेस की गुटबाजी रही तो लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उधर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव किमटा ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वजह पर बैठक अचानक होने से वे बैठक में भाग नहीं ले सके। लेकिन सच क्या है यह तो भविष्य के गर्व में हैं। उधर बैठक में जहां चुनावी रणनीति बनाई गई वहीं बागियों की बापसी के बारे भी चर्चा हुई। अध्यक्ष सेसराम आजाद ने कहा कि कांग्रेस के बागियों की घर बापसी संभव है
ब्रेकिंग; जिला कांग्रेस कमेटी के जनरल हाउस से बड़े नेता रहे नदारद,सीपीएस भी नहीं पहुंचे
