तूफान मेल न्यूज,आनी:- विकास खंड आनी की ग्राम पंचायत खणी के गाँव गुणामार में सड़क के नीचे वन विभाग की पूरी टीम ने मादा तेंदुआ और उसके दो बच्चों को पकड़ने के लिए शुक्रवार को पिंजरा लगा दिया है।
बताते चलें कि वन विभाग की इस टीम में बीओ खनाग कपिलदेव. वनरक्षक कोट बीट सोहनलाल. वनरक्षक कोहिला बीट निहालचंद तथा वनरक्षक तराला देव वर्मा मौजूद रहे।

वन विभाग की इस टीम को सहयोग देने के लिए ग्राम पंचायत खणी के उपप्रधान दयाराम ठाकुर. समाजसेवी भागचंद सोनी के अलावा नथेरला. खुन्न और शगागी के लोग भी टीम के सहयोग के लिए मौजूद रहे।
कोट बीट के वनरक्षक सोहन लाल ने खुन्न .गुणामार नथेरला व अन्य निकटवर्ति गाँवों की जनता से अपील की है कि ज़ब तक मादा तेंदुआ और उसके दो बच्चे पकड़े ना जाएं तब तक लोग पूरी सावधानी बरतें और शाम और रात के समय बच्चों को बाहर ना छोड़ें।इसके अलावा स्कूल आने जाने वाले बच्चे और राहगीर भी सावधान रहें।