तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
देखें विडियो,,,,,,
कुल्लू शहर के खोरी रोपा में आवारा सांढ़ का आतंक है। स्थानीय लोग इस सांढ़ से काफी परेशान व भय में है। आवारा सांढ़ कई लोगों पर हमला कर चुका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सांढ़ के भय से यहां चलना व कारोबार करना मुश्किल हो गया है।

अभी तक यह सांढ़ एक महिला व बुजुर्ग के अन्य लोगों को घायल कर चुका है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व नगर परिषद से मांग की है कि इस पर कार्रवाई की जाए और सांढ़ को गौशाला में ले जाया जाए।