तुफान मेल न्यूज, मनाली.मनाली में पुलिस की टीम ने एक महिला को 200 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।आरोपी महिला की पहचान फूलवती पत्नी डाबे राम निवासी बैंची बंदरोल जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने गश्त के दौरान हिडिंबा रोड पर एक महिला को जांच के लिए रोका और उसकी तलाशी ली।तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 200 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी केडी शर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।