तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। बरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी दौलत भारती का निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और चंडीगढ़ में उपचाराधीन भी रहे। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू ने उनके निधन पर शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा में सभी पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के कार्यकारी महासचिव जसपाल सिंह पाल ने शोक सभा का शुभारंभ करवाया।

इस अवसर पर प्रधान धनेश गौतम ने कहा कि भारती एक निडर पत्रकार थे और समाजसेवा में हमेशा आगे रहते थे। उनके निधन पर जिला प्रेस क्लब गहरा शोक प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि हमने पत्रकारिता जगत का एक अनमोल हीरा खोया है। जिसकी क्षतिपूर्ति असंभव है। उन्होंने कहा कि दौलत भारती पत्रकारिता के साथ-साथ एक अच्छे समीक्षक व विश्लेषक भी रहे हैं। पत्रकारिता के साथ-साथ वे विभन्न कलाओं के विद्वान भी थे। चित्रकला में भी उनकी वेहद रुचि थी। समाज सेवा में वे हमेशा आगे रहते थे और पर्यावरण चिंतक भी थे। भारती मीडिया जगत के लिए एक प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनमें पत्रकारिता का ऐसा जज्बा था कि सरकारी नोकरी छोड़कर भी उन्होंने पत्रकारिता की है। 58 वर्षीय दौलत भारती कई दैनिक समाचार पत्रों के पत्रकार रहे। चंडीगढ़ जाने से पहले दौलत भारती ने लिखा था कि पीजीआई की मशीन मेरा मर्ज बताएगी।

यह उनके जीवन की अंतिम पंक्तियां स्मरण रहेगी। उनके निधन पर प्रदेश के सभी बरिष्ठ पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है और परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।