तुफान मेल न्यूज, शिमला.
देखें,,,,,,
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली है. मौसम विभाग द्वारा बताए दी गयी जानकारी के अनुसार ऊंचाई वाले क्षेत्रों बर्फबारी लगातार हो रही है वही निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. जिस कारण तापमान में गिरावट आई है और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिला लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले भागों में आज बुधवार को बर्फ़बारी दौर जारी है. ठंड के कारण ऊंचाई वाले क्षेत्रों के लोग अपने घरों में बन्द होने पर मजबूर है।

वहीं राजधानी सहित सभी जिलों में निचले क्षेत्रों में सुबह से बादल छाए रहे. और शाम के समय बारिश शुरू हो गयी है. जिससे ठंडक बड़ गयी है. जिला कुल्लू व मनाली में भी कल से मौसम खराब बना हुआ है। वहीं मनाली-केलांग मार्ग पर फोर बाई फोर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप चल रही है।